top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि उपज मंडी उज्जैन में होगा भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ

कृषि उपज मंडी उज्जैन में होगा भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ


उज्जैन @ कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ किया जावेगा ।       प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में अपने अपने क्षेत्र के समस्त प्रभारी मंत्रियों, सांसद, विधायक, मंडी अध्यक्षों एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस योजना का शुभारंभ एक भव्य रुप में करने के निर्देश जारी किए हैं ।

       इसी के तहत कृषि उपज मंडी उज्जैन मंडी प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे भावांतर भुगतान योजना को प्रारंभ किया जाकर प्रथम 15 कृषकों को भावांतर भुगतान योजना में विक्रय होने वाली उपज के भावांतर भुगतान योजना "प्रमाण पत्र" वितरित किए जाएंगे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा बताया गया कि मंच पर लगाई जाने वाली बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से मान. मुख्यमंत्री महो. द्वारा उसी दिनांक को दोप. 1 बजे इस योजना के संबंध में किसानों से रूबरू होंगे । कार्यक्रम में अधिक से अधिक कृषक पधारकर योजना का लाभ लेकर योजना को सफल बनाएं।

Leave a reply