top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विशेष जांच अभियान जारी

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विशेष जांच अभियान जारी


उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनजर पूरे जिले में विशेष सघन जांच अभियान जारी है, ताकि उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण किया जा सके। सहायक नियंत्रक नापतौल विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 12 और 13 अक्टूबर को उज्जैन शहर और तहसील क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों की जांच की गई। जांच के दौरान विभागीय नियम के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कुल 13 प्रकरण बनाये गये हैं। इसमें नापतौल उपकरण के 9, कम तौल का एक तथा नमकीन व पैकेट के तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

       जिन संस्थानों की जांच की गई, उनमें मेसर्स तिरूपति ट्रेडिंग तराना, मेसर्स श्री महालक्ष्मी तराना, मेसर्स पाकीजा शोरूम फ्रीगंज, मेसर्स स्वागत स्वीट्स सिंधी कॉलोनी, मेसर्स रवि कैफे आगर रोड, मेसर्स अग्रवाल नमकीन एण्ड स्वीट्स आगर रोड, मेसर्स आकाश के मसाले इंदिरा नगर तथा मेसर्स शिवम डेयरी बेकरी एण्ड स्वीट्स इंदिरा नगर शामिल हैं।

Leave a reply