गरीबों को भोजन कराकर वस्त्र किए भेंट
उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान द्वारा दीपावली के अवसर पर चामुण्डा माता मंदिर पर गरीबों को भोजन करवाकर वस्त्र दिए गए। अध्यक्ष नीता जैन के अनुसार इस अवसर पर इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, नीता जैन, सचिव ममता दाता, चेयरपर्सन आभा बांठिया, वित्तमंत्री सरिता रत्नबोहरा, सांस्कृतिक सचिव मोना जैन, अंजू सुराना, शकुंतला मारू, आभा गुप्ता, अनीता मेहता, रश्मि जैन, सीमा शाह, कुसुम तरवेचा, माधुर्य सुराना आदि उपस्थित थे।