शहीदों की याद में दीपोत्सव, शहीद पार्क पर जलाएंगे दीप
17, 18, 19 अक्टूबर तक शहीद एवं क्रांतिकारियों की याद में होंगा आयोजन-शहीदों के परिवार के प्रति करेंगे आभार प्रकट
उज्जैन। शहीद पार्क युवा मंच द्वारा दीपावली पर्व पर 17, 18 एवं 19 अक्टूबर को शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से क्रांतिकारियों एवं अमर शहीद जवानों की याद में दीप जलाए जाएंगे।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार अभिव्यक्ति मंच से तीन दिनों तक शहर की प्रतिभाएं सायंकाल 7 बजे से देशभक्ति के गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर क्रांतिकारियों एवं जवानों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट करेंगे। विगत वर्ष भी दीपोत्सव पर तीन दिनों तक शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित किये गये थे। राजेश अग्रवाल ने राष्ट्र के प्रकाशमान प्रतीक बहादुर जवानों को समर्पित इस दीप उत्सव में शहरवासियों से शामिल होकर एक दीप जलाकर भारतीय सेना का उत्साह बढ़ाने एवं शहीद जवानों के परिवार के प्रति अपना आभार प्रकट करने का अनुरोध किया है।