सम्मान समारोह के साथ हुआ प्रदर्शनी एवं मेले का समापन
उज्जैन। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन बहु परिषद शाखा उज्जैन द्वारा समाज की बहुओं को प्रोत्साहित करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रंगमहल धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेले का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ।
समापन समारोह में बहुओं ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ उन्हें पारिवारिक वातावरण मिला जिसे छोड़कर जाने का मन ही नहीं हो रहा, परस्पर सहयोग का उदाहरण देखने को मिला। वीरेन्द्र गोलेचा ने बताया कि समापन समारोह पर अध्यक्ष नीलू गिरिया, साधना तल्लेरा, रुचिका कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सराहनीय सहयोग के लिए नवयुवक परिषद् अध्यक्ष नितेष नाहटा, संजय कोठारी, संजय गिरिया, नरेन्द्र तल्लेरा, रजत मेहता, अक्षय लोड़ा एवं अभिषेक सकलेचा का बहुमान किया।