सुरक्षा, सुविधा, सफाई को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
रोकस की बैठक में डिप्टी कलेक्टर शैली कनास ने दिये निर्देश, कई निर्णय लिये गये
उज्जैन | चरक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास ने निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सर्वजन सुरक्षा, मरीजों हेतु सुविधा तथा परिसर में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुनियोजित ढंग से कार्य किये जायें। बैठक में सीएमएचओ, सिविल सर्जन आदि उपस्थित थे।
बैठक में चिकित्सालय में सुविधाओं के सम्बन्ध में कई निर्णय लिये गये। डिप्टी कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रोगी कल्याण समिति की आय में वृद्धि के प्रयास किये जायें। परिसर में असामाजिक तत्व विचरण नहीं करें, सुरक्षा पर ध्यान सतत रूप से दिया जाये। सीसीटीवी मेंटेनेंस रोकस की राशि से किया जाये। चिकित्सालय परिसर में दिव्यांगों की सुविधा के लिये कार्य किये जायें। परिसर में विभिन्न कार्यों के लिये सांसद व विधायक निधि प्राप्त की जाना है। रोकस कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि करना है। बताया गया कि चिकित्सालय परिसर में चार स्थानों पर चैनल गेट लगाये जायेंगे। रसोई घर हेतु आटा गूंथने की मशीन क्रय की जायेगी। इंटरकॉम मशीन भी क्रय की जाना है। चिकित्सालय के स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर ने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में सिटी स्केन मशीन तथा एमआरआई सुविधा हेतु शासन को मांगपत्र लिखा जाये। बैठक में चिकित्सालय द्वारा की जाने वाली भुगतान प्रक्रिया, वाहनों की उपलब्धता, जनभागीदारी से किये जाने वाले कार्य, वार्डरूम में पलंग उपलब्धता, कम्प्यूटर सिस्टम संधारण पर भी चर्चा की जाकर आवश्यक निर्णय लिये गये।