top header advertisement
Home - उज्जैन << नवगठित जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति की पहली बैठक हुई

नवगठित जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति की पहली बैठक हुई


उज्जैन @ सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि यह बैठक नव नामांकित जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की पहली बैठक थी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष श्री हरिकिशन मेलवानी, सचिव कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, श्री बाबूलाल जैन, घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय, बड़नगर विधायक श्री मुकेश पण्ड्या, महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री श्याम बंसल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम समिति के उपाध्यक्ष, सदस्य और अतिथियों का माला और भगवान महाकालेश्वर का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस बैठक में भविष्य में समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। उपाध्यक्ष श्री मेलवानी ने नवगठित समिति के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बतौर सचिव समिति की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि जिला स्तरीय ‘ग्रामीण’ अन्त्योदय समिति की बैठक आयोजित हो रही है। पं.दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए सभी सदस्यों को अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने की शपथ लेकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि समिति के सभी सदस्य इसी जज्बे के साथ कार्य करें।

कलेक्टर ने कहा मुझे उम्मीद है ग्रामीण  व कृषि संबंधी सभी जानकारी समिति के सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में हितग्राहियों को देंगे | जिला प्रशासन की ओर से भी सदस्यों को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा । कलेक्टर ने जानकारी दी कि दिवाली के पश्चात पूरे जिले में वृहद स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किए जाएंगे | आगामी 23 अक्टूबर को मंडी में बैलगाड़ी सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी | समिति के सदस्य अपने क्षेत्रों के सभी ग्रामीण लोगों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें |पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र जिला चिकित्सालय के समीप बनाया गया है | इसमें कई दिव्यांग लाभांवित हो रहे हैं | सदस्य इस केंद्र का अवलोकन कर सकते हैं और अपने अपने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार कर सकते हैं ताकि वहां के विकलांग केंद्र में आकर सुविधाएं ले सकें |

बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की भी समीक्षा की गई | कलेक्टर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक निवास प्रधानमंत्री आवास मिशन के तहत बनाए जाएं और वृहद स्तर पर आवास हीन हितग्राही इससे लाभांवित हो सकें | बताया गया कि उज्जैन जिले की विभिन्न तहसीलों में इस योजना के अंतर्गत कुल 9930 आवास निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिनमें से 6953 मकान पूर्ण कर लिए गए हैं |

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जो निवास अभी तक  पूर्ण नहीं हुए  हैं  उन्हें पूरा करवाएं | आगामी 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री गृह प्रवेश मिशन के अंतर्गत जिले में नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया जाएगा | यह कार्यक्रम "छाया" नाम से आयोजित होगा | समिति के सदस्य प्रधानमंत्री आवास मिशन और अन्य सभी योजनाओं की जानकारी अपने अपने क्षेत्र के हितग्राहियों को दें | इसके साथ ही कलेक्टर ने विधायकों से अपील की कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हो |

महिदपुर विधायक श्री चौहान ने कहा कि इस समिति का मूल उद्देश्य अंतिम पंक्ति के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है,  इसीलिए  इस दिशा में  काम करते हुए  अपने उत्तरदायित्वों का सभी सदस्यों को उचित ढंग से निर्वाहन करना होगा | उन्होंने अपनी ओर से नव नामांकित सदस्यों को शुभकामनाएं दी |

बडनगर विधायक श्री पंड्या ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना को शुरू करने के पीछे यही मकसद रहा है कि  समाज के शोषित पीड़ित और वंचित अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक विभिन्न योजनाओं को पहुंचाया जा सके |  उन्होंने समिति द्वारा इस कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने की शुभकामनाएं दीं |

घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय ने कहा कि जिले के वंचित, शोषित और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिये समिति पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करेगी। यही शुभकामनाएं हैं। समिति में मौजूद अनुभवी लोगों का भी हमें बहुत लाभ मिलेगा।

श्री बाबूलाल जैन ने कहा कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना उसके नाम से ही अपना उद्देश्य परिपूर्ण कर देती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उज्जैन जिला इस योजना के क्रियान्वयन में पूरे प्रदेश में मॉडल जिला बनेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरे प्रदेश में आज अनगिनत हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। समिति को अन्त्योदय योजना के तहत कार्य करने के लिये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह उत्तरदायित्व एक चुनौती के रूप में लेकर इसे पूर्ण करना होगा। समिति के सदस्य टीम भावना से मिलकर काम करें। बैठक के अन्त में आभार जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएस मण्डलोई ने व्यक्त किया।

Leave a reply