top header advertisement
Home - उज्जैन << कल से श्रम विभाग के सभी शुल्क नये लेखाशीर्षों में जमा होंगे

कल से श्रम विभाग के सभी शुल्क नये लेखाशीर्षों में जमा होंगे


उज्जैन @ श्रम विभाग के ऑनलाइन सेवाओं के लिए सायबर ट्रेजरी के माध्यम से आवेदन शुल्क अथवा सुरक्षा निधि भुगतान के लिए नवीन लेखा शीर्ष निर्मित कराए गए हैं। कल 15 अक्टूबर से दुकान एवं स्थापना अधिनियम, संविदा श्रमिक अधिनियम, मोटर यातायात श्रमिक अधिनियम, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम तथा अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम के तहत शुल्क एवं सुरक्षा निधि सायबर ट्रेजरी के माध्यम से नवीन लेखा शीर्षों में जमा होगी।

कल 15 अक्टूबर के पूर्व तक ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त होने वाले आवेदनों में पूर्वानुसार विभागीय लेखा शीर्ष में जमा की गई सायबर ट्रेजरी रसीद मान्य की जाएगी, परंतु 15 अक्टूबर  अथवा इसके बाद विभिन्न श्रम अधिनियमों की प्राप्तियां संबंधित नवीन लेखा शीर्ष में ही जमा कराना होंगी। लेखा शीर्ष की जानकारी के लिए श्रम कार्यालय अथवा श्रम विभाग की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a reply