अंतिम चेतावनी देकर महाकाल प्रशासक ने किया सक्सेना को किया बहाल
उज्जैन @ श्री महाकालेष्वर मंदिर में गत दिनों फेसेलिटि सेन्टर पर कार्यरत महिला आरक्षक पार्वती डोडिया और कंट्रोल रूम में कार्यरत शिव सक्सेना का आपस में विवाद होने के कारण सक्सेना को निलंबित कर दिया गया था। दोनों के आपस में समझोता होने का प्रशासक कार्यालय में आवेदन सक्सेना ने 10 अक्टूबर को प्रस्तुत किया था। प्रभारी प्रशासक क्षितिज शर्मा ने राजीनामा के आवेदन पर विचार उपरांत श्री सक्सेना को अंतिम चेतावनी देकर बहाल कर दिया है और उन्हें निर्देष दिये कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। श्री सक्सेना को बहाल कर निर्देशों के अनुसार रिलीविंग का कार्य सौंपा है और रिलीविंग कार्य न होने पर कंट्रोल रूम में अपनी ड्यूटी देंगे। निलंबन अवधि में मानदेय प्राप्त करने की पात्रता नहीं होगी।