top header advertisement
Home - उज्जैन << माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भावांतर भुगतान योजना की जानकारी सीधे कृषकों को दी गई

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भावांतर भुगतान योजना की जानकारी सीधे कृषकों को दी गई


उज्जैन | किसानों के हितों को देखते हुए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने हेतु मान. मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना की जानकारी के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कृषकों से प्रसारण के माध्यम से सीधे संवाद किया गया एवं अधिकारियों को भावांतर भुगतान योजना के लिए कृषकों के पंजीयन आदि के संबंध में निर्देशित किया गया | इस हेतु मंडी प्रशासन द्वारा मंडी प्रांगण में एल.ई.डी. लगवाई जाकर अन्य व्यवस्थाएं की गई जिसमें मंडी प्रांगण में उपस्थित लगभग 2000 किसानों द्वारा उक्त योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, मंडी समिति के संचालक गण रघुनंदन पाटीदार, कमल सिंह आंजना, शोभाराम मालवीय, दशरथ बाड़ोलिया, कन्हैयालाल मीणा, सिद्धनाथ चौहान, व्यापारी सदस्य मुकेश हरभजनका, सांसद प्रतिनिधि सतीश राजवानी, विधायक प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे उपयुक्त जानकारी मंडी सचिव राजेश गोयल द्वारा दी गई |

Leave a reply