कलेक्टर द्वारा बैंक अधिकारियों एवं व्यापारियों की संयुक्त बैठक ली गई
आज कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन में कलेक्टर महोदय श्री संकेत भोंडवे द्वारा व्यापारियों एवं बैंक के अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमें किसानों को भुगतान में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया, इस संबंध में किसानों को भुगतान हेतु किए जाने R.T.G.S. / N.E.F.T. शीघ्र संबंधित के खाते में चले जाने, इस हेतु पूर्ण जिम्मेदारी से बैंकों को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उपलब्ध नकदी के आधार पर नगद भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, कृषक सदस्य रघुनंदन पाटीदार, कमल सिंह आंजना, दशरथ बाडोलिया, कन्हैयालाल मीणा, सचिव राजेश गोयल ने कलेक्टर महोदय का सम्मान कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया |