top header advertisement
Home - उज्जैन << भावान्तर योजना क्रियान्वयन के लिये मंडी में होंगे सुनियोजित इंतजाम

भावान्तर योजना क्रियान्वयन के लिये मंडी में होंगे सुनियोजित इंतजाम


Ujjain @ भावान्तर योजना के उज्जैन मंडी में क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने गुरूवार को मंडी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने इस दौरान बैंकर्स तथा व्यापारियों से व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि भावान्तर योजना के लिये सुनियोजित इंतजाम मंडी परिसर में किया जायेगा। सम्बन्धित बैंकों द्वारा भी उज्जैन मंडी परिसर में अपने-अपने कैम्प स्थापित कर किसानों की सुविधा के लिये सभी बैंकिंग इंतजाम किये जायेंगे। कलेक्टर ने उज्जैन मंडी से जुड़ी बैंकों को निर्देशित किया कि वे उज्जैन मंडी परिसर में एटीएम की स्थापना भी करें।

      बैठक में मौजूद उज्जैन कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया कि भावान्तर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मंडी में सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। किसानों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनियोजित रहेंगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर बैंकर्स को निर्देशित किया कि किसानों की सुविधा के लिये ज्यादा से ज्यादा मुद्रा तरलता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने कहा कि मंडी में आने वाले छोटे किसानों के लिये मुद्रा तरलता की उपलब्धता पर विशेष रूप से जोर रहेगा। उन्होंने बैंकर्स को अपने बैंकिंग करस्पॉडेंस, स्टॉल, पॉस मशीन आदि बैंकिंग व्यवस्थाओं की मंडी परिसर में व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए तत्काल रिपोर्ट के लिये कहा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजय तंवर को कलेक्टर ने मुद्रा तरलता के अधिकाधिक इंतजाम हेतु निर्देश दिये।

      कलेक्टर ने बताया कि भावान्तर योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले की सभी मंडियों में एक-एक शासकीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया जा रहा है। किसानों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। अधिकाधिक मुद्रा तरलता के लिये प्रयास रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि भावान्तर योजना मध्य प्रदेश शासन की एक अभिनव योजना है। देश में पहली बार इस प्रकार की योजना बनाई गई है। इस दौरान मौजूद व्यापारियों ने भी व्यवस्था के सम्बन्ध में अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

Leave a reply