top header advertisement
Home - उज्जैन << विकलांग दंपत्ति ने किया कलेक्टर का सम्मान

विकलांग दंपत्ति ने किया कलेक्टर का सम्मान


उज्जैन @ कलेक्टर संकेत भोंडवे को पिछले दिनों राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर गुरूवार को एक विकलांग दंपत्ति उनका स्वागत सम्मान करने कोठी पहुंचा।  विकलांग अब्दुल कय्यूम के अनुसार कलेक्टर संकेत भोंडवे के प्रयासों से उसे मकान, ऋण एवं रोजगार का साधन उपलब्ध हुआ। जिससे वह अपनी आजीविका चलाने में सक्षम है। अब्दुल ने पत्नी फरीदा बी के साथ जिलाधीश का स्वागत किया तथा उनके द्वारा विकलांगों तथा वृध्दजनों के लिये किये जा रहे सद्प्रयासों हेतु आभार माना। 

Leave a reply