‘भीम एप’ के माध्यम से कैशलेस भुगतान करने हेतु प्रोत्साहन योजना प्रारंभ
उज्जैन । सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री के वितरण पर कैशलेस भुगतान हेतु ‘भीम एप’ के माध्यम से प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है।
लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यानुसार ट्रांजेक्शन करने हेतु सभी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के मोबाईल में भी एप को इंस्टॉल कराकर ट्रांजेक्शन कराया जायेगा।
भीम आधार मर्चेंट लायल्टी स्कीम के तहत ट्रांजेक्शन करने पर अंतरित राशि का 0.25 प्रतिशत राशि उचित मूल्य दुकानदार को प्राप्त होगी। यदि अंतरित राशि एक ही बैंक के खातों में की जाने पर कोई शुल्क देय नहीं होगा। पृथक-पृथक बैंक होने पर 0.05 प्रतिशत राशि सेवाशुल्क के रूप में भुगतान की जायेगी।
भीम कैशबेक स्कीम फोर मर्चेंट स्कीम के तहत 20 से 50 ट्रांजेक्शन करने पर 50 रूपये, 50 ट्रांजेक्शन से अधिक करने पर 2 रूपये प्रति ट्रांजेक्शन तथा अधिकतम 1 हजार रूपये उचित मूल्य दुकानदार को देय होगी किन्तु इस हेतु उचित मूल्य दुकानदार को माह में न्यूनतम 20 यूनिक क्रेडिट ट्रांजेक्शन एवं 25 रूपये अंतरण किया जाना आवश्यक होगा।
भीम रेफरल स्कीम फोर इन्डीवीजुअल्स के तहत भीम एप उपयोगकर्ता द्वारा अन्य व्यक्ति को भीम एप उपयोग करने हेतु प्रेरित करने एवं प्रेरक एवं नवीन भीम उपयोगकर्ता को 25-25 रूपये की राशि दी जायेगी।