त्यौहार के दृष्टिगत नापतौल विभाग द्वारा सघन जांच अभियान 14 प्रकरण पंजीबद्ध
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश अनुसार दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में जिला नापतौल विभाग द्वारा जिले में सघन जांच अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं के हितों को संरक्षित किया जा सके।
सहायक नियंत्रक नापतौल ने बताया कि जारी अक्टूबर माह में कुल 98 संस्थान की जांच की गई है। विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 व विधिक माप विज्ञान (पैकेज में रखी वस्तुएं) नियम-2011 के तहत कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये जा चुके हैं, जिसमें 03 मिठाई विक्रेता, 03 नमकीन विक्रेता, 05 नापतौल उपकरण, 03 पैकेज बन्द वस्तु प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। जांच आगे सतत जारी रहेगी।