जीएसटी एवं उपभोक्ता जागरूकता पर कार्यशाला आज संभागायुक्त श्री ओझा होंगे मुख्य अतिथि
उज्जैन । केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर उज्जैन द्वारा जीएसटी से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं, शासकीय विभागों द्वारा किये जाने वाले टीडीएस कटोत्रे एवं उपभोक्ता जागरूकता पर एक कार्यशाला 13 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी। कार्यशाला संभागायुक्त श्री एमबी ओझा के मुख्य आतिथ्य एवं सीजीएसटी उज्जैन के आयुक्त श्री नीरव कुमार मलिक की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। विशेष अतिथियों के रूप में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे व नगर निगम आयुक्त श्री विजय कुमार जे. उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला शाम 4 बजे बृहस्पति भवन सभाकक्ष में आयोजित होगी। उपायुक्त सेन्ट्रल एक्साइज ने सभी करदाताओं, व्यापारियों, उद्योग एवं व्यापार संगठनों, कर-सलाहकारों तथा उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान सुनिश्चित करें।