जांचें परखें तभी निवेश करें निवेशक धोखे में न आयें
उज्जैन । भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों से सावधानी बरतने के लिये कहा है कि रातोंरात लखपति बनने के सन्देश जारी कर कई बेनामी कंपनियां निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करती है। सेबी ने कहा है कि ऐसा प्रचार करने वाली कंपनियां या एजेन्ट निवेशकों से धोखा करते हैं। सेबी ने कहा है कि किसी भी इनवेस्टमेंट स्कीम में अपने पैसे लगाने के पहले निवेशकों को पक्की जांच-परख करना चाहिये। जिला प्रशासन की ओर से भी जनहित में सूचना जारी की गई है कि निवेशकों को शंका होने पर वे सेबी के टोलफ्री नम्बर 1800-266-7575 या 1800-22-7575 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।