top header advertisement
Home - उज्जैन << गन्दा पानी न मिले शिप्रा नदी में मंत्री श्री पारस जैन ने डब्ल्यूआरडी को दिए निर्देश

गन्दा पानी न मिले शिप्रा नदी में मंत्री श्री पारस जैन ने डब्ल्यूआरडी को दिए निर्देश


      उज्जैन । शिप्रा नदी में गन्दा पानी नहीं मिलना चाहिए। सिंहस्थ के दौरान शासन द्वारा खान नदी का गन्दा पानी शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए ‘खान डायवर्सन’ पाइप लाइन 98 करोड़ की लागत से डाली गई, जिसके अन्तर्गत राघव पीपल्या से 19 किमी की पाइप लाइन के द्वारा खान नदी का पानी डायवर्ट कर केडी पैलेस के पास मिलाया गया। इतना सबकुछ हो जाने के बाद अब शिप्रा नदी में खान नदी का पानी बिलकुल नहीं मिलना चाहिए। तुरन्त इस सम्बन्ध में कार्रवाई करें।

      ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने आज गुरूवार को विधायक श्री मोहन यादव के साथ राघव पीपल्या पहुंचकर वह स्थल देखा जहां से खान नदी का पानी ‘डायवर्ट’ किया गया है। उन्होंने वहां पाया कि खान नदी का पानी रोकने के लिए बनाए गए स्टॉप डैम के ऊपर से थोड़ा पानी तथा नीचे से भी थोड़ा पानी निकल कर शिप्रा नदी में जा रहा है। उन्होंने इस समस्या का तुरन्त निदान करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर श्री सीएस यादव को दिए, जो भोपाल से विशेष रूप से इसी कार्य के लिए आज उज्जैन आए थे।

      विधायक श्री मोहन यादव ने सुझाव दिया कि आगे डैम बना दिया जाए, जिससे थोड़े भी पानी को शिप्रा में मिलने से रोका जा सके। उन्होंने वहां पहले तोड़े गए घाट को दोबारा बनाए जाने के निर्देश भी जल संसाधन विभाग के अधिकारी को दिए।

देवास से भी आ रहा है गन्दा पानी

      निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री जैन को बताया गया कि देवास से भी शिप्रा नदी में गन्दा एवं काला पानी आ रहा है, जो प्रमुख रूप से वहां के उद्योगों से निकलता है। मंत्रीजी ने निर्देश दिए कि गन्दा पानी रोकने की तुरन्त कार्रवाई की जाए। इस सम्बन्ध में प्रदूषण निवारण मण्डल के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।

‘इंस्पैक्शन वैल’ से पानी ले सकते हैं किसान

      मंत्री श्री जैन ने ग्राम गोठड़ा में एक किसान के खेत से खान डायवर्सन पाइप लाइन के बीच में बनाए गए ‘इंस्पैक्शन वैल’ को भी देखा। उन्होंने किसान से कहा कि वे इसमें से मोटर डालकर सिंचाई के लिए पानी ले सकते हैं, परन्तु इसके लिए बिजली ‘आंकड़ा’ डालकर न लें, बिजली विभाग से विधिवत कनेक्शन प्राप्त करें।

पुल पक्का करें

      मंत्री श्री जैन एवं विधायक श्री मोहन यादव ने सांवराखेड़ी के पास खान डायवर्सन लाइन जहां क्रॉस होती है वहां बनाई गई पुलिया को पक्का करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां लाइन की रोड क्रॉसिंग है, वहां सभी स्थानों पर पुल-पुलिया पक्के किए जाएं। उन्होंने अन्य स्थानों पर भी ‘इंस्पैक्शन वैल’ बनवाने के लिए कहा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।

Leave a reply