top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प से लागू हुई है लाड़ली लक्ष्मी योजना –मंत्री श्री जैन 27 लाख 16 हजार रूपये की छात्रवृत्ति छटी कक्षा में गई छात्राओं को वितरित

मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प से लागू हुई है लाड़ली लक्ष्मी योजना –मंत्री श्री जैन 27 लाख 16 हजार रूपये की छात्रवृत्ति छटी कक्षा में गई छात्राओं को वितरित


      उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा है कि यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दृढ़ संकल्प ही था, जिसके कारण प्रदेश में आज से 11 वर्ष पूर्व लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई। योजना की शुरूआत में कई अधिकारियों ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर आशंका व्यक्त की थी, किन्तु मुख्यमंत्री के संकल्प के कारण आज योजना सफल हुई है। पहली बार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में दो-दो हजार रूपये की राशि दी जा रही है। सम्पूर्ण प्रदेश में 65 लाख बालिकाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं। उज्जैन जिले में 1416 बालिकाओं को 27 लाख 16 हजार रूपये की राशि वितरित की जा रही है। श्री जैन ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को छटी कक्षा में जाने पर दो हजार रूपये, कक्षा आठवी पास करने पर चार हजार रूपये, दसवी पास करने पर छह हजार एवं बारहवी पास करने पर छह हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी के साथ बालिका के 21 वर्ष पूरे होने पर एक लाख रूपये की राशि उसके खाते में जमा होती है।

      इसके पूर्व लाड़ली लक्ष्मी शिक्षा पर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पार्षद डॉ.योगेश्वरी राठौर, श्रीमती रजनी उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर संभागीय महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक महिला बाल विकास श्री सीएल पासी एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी मौजूद थे।

      विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से न केवल बालिकाओं, बल्कि उनके माता-पिता से आत्मीय सम्बन्ध बना लिये हैं। राज्य शासन की इस योजना में बिना किसी धर्म, जाति के भेदभाव के सभी लोगों को समान रूप से लाभान्वित किया गया है।

संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 11 वर्ष पूर्व शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना ने अपार सफलता अर्जित की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक नई सोच को आगे बढ़ाया है। इस योजना की इतनी अधिक प्रसिद्धी हो गई है कि अन्य राज्यों में भी यह कार्यक्रम जस का तस लागू किया गया है। कार्यक्रम को पार्षद डॉ.योगेश्वरी राठौर एवं श्रीमती रजनी उपाध्याय द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

      समारोह में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण जिले में कुल 1416 बालिकाओं को 27 लाख 16 हजार रूपये की छात्रवृत्ति वितरित करते हुए उनके खातों में पैसे जमा किये गये हैं। जिले में उज्जैन, घट्टिया एवं नागदा में समारोह आयोजित किये गये हैं। उज्जैन के उत्कृष्ट शासकीय उमावि में आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन व बड़नगर की कुल 697 बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।

प्रमाण-पत्र वितरित किये गये

      कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं को छात्रवृत्ति के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। सांकेतिक रूप से ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा कु.पलक परिहार, खुशी, साजिया, तमन्ना, सविता आदि को प्रमाण-पत्र भेंट किये गये। कार्यक्रम के अन्त में आभार कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं का रक्त परीक्षण किया गया एवं कैल्शियम, विटामिन ‘सी’ व कृमिनाशक गोलियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट उमावि के प्राचार्य श्री भरत व्यास सहित छात्र-छात्राएं व महिला बाल विकास अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री ने पूछा क्या बनेंगी आप

      बच्चियों को दो-दो हजार रूपये राशि के प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए जब मंत्री श्री जैन ने उनसे पूछा कि वे बड़े होकर क्या कनेंगी, तब बच्चियों ने बताया कि वे पुलिस, इंजीनियर व डॉक्टर बनेंगी। इस पर मंत्री ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करो और आगे बढ़ो।

Leave a reply