मंडी में अनाज व्यापारी का अतिक्रमण किया जमींदोज
उज्जैन @ कृषि उपज मंडी में अनाज व्यापारी द्वारा किये गये अतिक्रमण को मंडी प्रशासन द्वारा बुधवार को जमींदोज कर दिया गया। कई बार अतिक्रमण हटाने हेतु आग्रह करने के बाद भी व्यापारी ने जब स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अगुवाई में जेसीबी की मदद से बलपूर्वक यह कार्रवाई की गई।
मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार कृषि उपज मंडी में वर्षों से किये गए व्यापारियों के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है। इसी श्रृंखला में बुधवार को व्यापारी कृष्ण गणपत का वर्षों पुराना अतिक्रमण हटाया गया। मंडी प्रशासन द्वारा उक्त व्यापारी को अतिक्रमण हटाने हेतु कई बार लिखित, मौखिक अवगत करा दिया गया था किन्तु व्यापारी द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया था तो मंडी प्रशासन ने बलपूर्वक उक्त अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्यावाही के दौरान मंडी संचालक रघुनन्दन पाटीदार, दशरथ बाड़ोलिया, सहायक सचिव महेश शर्मा, मंडी निरीक्षक सुनील जारवाल आदि उपस्थित थे।