वाहन दुर्घटना में मृत्यु पर 15 हजार की सहायता स्वीकृत
उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुशंसा पर मृतका पवनबाई की वैध वारिस माता मानकुंवरबाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। पवनबाई की मृत्यु 10 दिसम्बर 2016 को वाहन दुर्घटना में हो गई थी।