आत्मा के पास भी बेट्री है, उसे चार्ज करते रहे
उज्जैन। आपके सामने जो भी आए उसे सकारात्मकता से पूरा करे परिणाम की चिंता ना करें। आत्मा के पास भी बेट्री है आत्मा को चार्ज करते रहे। आत्मा को चार्ज करने के लिए परमात्मा से कनेक्ट करना है, आत्मा पावर हाउस है। यह बात पीटीएस में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ब्राह्मकुमारी मधु बहन ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कही। उद्बोधन के पश्चात कैम्प कमांडेंट द्वारा ब्रह्मकुमारियों का आभार माना।