top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर अव्यवस्था का शिकार

विश्व प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर अव्यवस्था का शिकार


उज्जैन @ विश्व प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हो रहा है। यहां देव स्थान प्रबंधन व्यवस्था में प्रशासन की घोर लापरवाई एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। जहां एक ओर पूरे देश मे स्वच्छता मिशन चल रहा है वहीं इधर श्री काल भैरव मंदिर परिसर को छोड़कर पूरा परिसर के साथ साथ रास्ते में भी अंधेरा छाया रहता है। यहां मार्ग में विद्युत व्यवस्था के लिए लाइट की व्यवस्था भी की गई है लेकिन काफी दिनों से बंद पड़ी है। जिसके कारण मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वैसे तो यहां पर सुरक्षा के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं, किंतु यह केवल दिखावा है क्योंकि यह भी काफी दिनों से बंद पड़े हैं। श्रद्धालुओं के लिए यहां पेयजल भी ठीक से नहीं मिल पाता है जो की लापरवाही का ही नमूना है। प्रबंधन द्वारा यहां दीपमालिका प्रज्जवलन में भी भारी अनियमितता की जाती है। साथ ही

तेल एवं अन्य सामग्रियों का भी हिसाब नहीं रखा जाता है। दान पेटी की आवक-जावक का भी हिसाब न रखा जाना भी लापरवाही का नमूना है। यही नहीं यहां श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जाने वाली शराब की बोतल जो सीलबंद होती है उसे रख लिया जाता है और दूसरी बोतल प्रसाद स्वरूप दे दी जाती है। सीलबंद बोतल को बेचने की शिकायत भी श्रद्धालुकर चुके हैं। यही नहीं पूरे मंदिर परिसर को रात्री में मयखाना बना दिया जाता है। पूर्व में भैरवजी को सुबह व शाम को मदिरा का भोग लगता था। कुछ लोगों की लापरवाही से प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल का मजाक बनाया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं पर इसका गलत असर पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र सांखला ने लापरवाही करने वालों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a reply