top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्वालियर के श्री वर्मा ने भगवान महाकाल का श्रंगार किया भेंट

ग्वालियर के श्री वर्मा ने भगवान महाकाल का श्रंगार किया भेंट


उज्जैन @ श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान श्री महाकालेष्वर के चरणों में भेंट अर्पित करते है। इसी श्रृंखला में ग्वालियर निवासी श्री अभिनव वर्मा द्वारा श्री महाकाल भगवान के श्रंृगार हेतु चाॅदी के 3 नेत्र, 1 त्रिपुण्ड व 1 मूंछ भेंट की गई।  जिसका वजन 368 ग्राम है। जिसे श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित ने मंदिर समिति की ओर से प्राप्त किया। जिसकी दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की। श्री दीक्षित द्वारा दानदाता को आषिर्वाद स्वरूप दुपट्टा एवं भगवान महाकाल का लड्डु प्रसाद भैंट किया। 

Leave a reply