दुग्ध संघ ने किये घी के भाव कम
उज्जैन। दुध विक्रेता संघ ने घी के भाव कम कर दिये हैं। 500 रूपये किलो में बिक रहा घी अब 480 रूपये किलो में बाजार में उपलब्ध होगा। समाजसेवी दीपक राजवानी के अनुसार दुध विक्रेता संघ की बैठक बुधवार को मोहन वासवांनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 12 अक्टूबर से शुद्ध घी भाव में 20 रुपये किलो की कमी करने का तय किया गया। अभी शुद्ध घी के भाव 500 रुपये किलो है जिसको 480 रु किलो करना तय हुआ। अभी सांची का घी का भाव 510 रु लीटर है 910 ग्राम है जो कि 560 रु किलो होता है। बैठक में गोपाल यादव, दिलीप आहूजा, गगन जैन, धर्म पवार, राहुल सोलंकी, पवन यादव, सुमित आहूजा, रितेश खण्डेलवाल, रवि राणा, सोनू ककड़, दिनेश भावसार, विपिन कपूर, विजय नीमा आदि ने अपने अपने विचार रखे।