पुणे जम्मुतवी के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर पुणे जम्मुतवी पुणे के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि त्यौहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुणे से जम्मुतवी के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में लोनावला, कल्याण, वापी, वसई रोड़, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, दिल्ली सफदरगंज, अंबाल कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।