top header advertisement
Home - उज्जैन << युवाओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है- श्री मधुकुमार

युवाओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है- श्री मधुकुमार


दो दिवसीय विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण हुआ।

उज्जैन। अकादमिक क्षेत्र में युवाओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्त्वपूर्ण स्थान होता है। इस प्रकार के आयोजनों का जीवन में अविस्मरणीय स्थान होता है। अपने जीवन का कोई न कोई लक्ष्य अवश्य बनाएँ, लेकिन साथ ही कला, खेल जैसी गतिविधियों में भी भाग लें। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिभा के साथ संकल्प और कड़ा परिश्रम जरूरी है।

ये उद्गार विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जैन रेंज के एडीजीपी श्री मधुकुमार ने स्वर्ण जयंती सभागार में व्यक्त किए।

अध्यक्षीय उद्बोधन में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शीलसिन्धु पाण्डेय ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य के प्रति निष्ठा जरूरी है। सफलता मिले न मिले, हमारी प्रतिभागिता जरूरी है। जीवन में किसी भी स्तर पर हमारा प्रयास ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अतिथि स्वागत युवा उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो बी के मेहता, विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ राकेश ढंड,छात्रसंघ प्रभारी डॉ वीरेंद्र चांवरे सहित विभिन्न जिलों के दल प्रबन्धकों ने किया।

समापन दिवस पर प्रातः से सांस्कृतिक और रूपांकन वर्ग की विधाओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का परिचय दिया। इस आयोजन में विक्रम परिक्षेत्र के लगभग साढ़े तीन सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न विधाओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।

संचालन डॉ रूबल वर्मा ने किया। आभार विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ राकेश ढंड ने माना।

Leave a reply