वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने किया मुद्रा प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि देश की आबादी का बड़ा हिस्सा युवाओं का है। युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सार्थक सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत देश में 9 करोड़ 22 लाख हितग्राहियों को 3 लाख 88 हजार करोड़ रूपए के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्री मलैया ने नागरिकों से आग्रह किया कि डिजिटल लेन-देन का अधिक से अधिक उपयोग करें। वित्त मंत्री श्री मलैया आज भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुद्रा प्रोत्साहन अभियान के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। अभियान में आज करीब 6 हजार जरूरतमंदों को स्व-रोजगार योजना में ऋण दिया जाएगा।
· मध्यप्रदेश में 62 लाख 70 हजार हितग्राहियों को मुद्रा योजना में 22 हजार 500 करोड़ रूपये के ऋण दिये गये।
· प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 2 करोड़ 72 लाख खाते खुलवाए गये।
· मुद्रा शिविर में केशलेस ट्रांजेक्शन के लिये 'भीम' एप की जानकारी दी गई।
वित्त मंत्री श्री मलैया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 27 सितंबर से 17 अक्टूबर तक देश के 50 शहरों में मुद्रा शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में प्रदेश में पहला शिविर इंदौर में लगाया जा चुका है। भोपाल में यह दूसरा शिविर है। वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना में मध्यप्रदेश में अब तक 62 लाख 70 हजार हितग्राहियों को करीब 22 हजार 500 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए गए हैं। उन्होंने बैंकर्स से आग्रह किया कि मुद्रा योजना में संवेदनशील रवैया अपनाकर युवाओं को स्व-रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवायें।
वित्त मंत्री श्री मलैया ने केन्द्र सरकार की स्टैण्ड-अप इण्डिया योजना, स्टार्ट-अप, मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की विशेषताओं के बारे में बताया। वित्त मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना में 2 करोड़ 72 लाख खाते खुलवाए गए हैं। इसके साथ ही, 1 करोड़ 91 लाख खातों में रूपे कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 430 लाख से अधिक बैंक खातों में आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है। वित्त मंत्री ने जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि जिन्हें मुद्रा योजना में ऋण मिला है और वे सफल हुए हैं, उन्हें रोल मॉडल बनकर समाज में अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुँचना चाहिए। लाभान्वितों द्वारा ऐसा करने से अन्य जरूरतमंद इनसे प्रेरणा लेकर योजना से जुड़ेंगे। श्री सारंग ने कहा कि जीएसटी प्रभावशील होने से भारतीय अर्थ-व्यवस्था में मुद्रा का प्रसार बढ़ेगा और कर के माध्यम से मिलने वाली राशि जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए उपयोग की जा सकेगी। सांसद श्री आलोक संजर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के राज्य समन्वयक श्री अजय व्यास ने मुद्रा अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। वित्त मंत्री श्री मलैया ने शिविर में मुद्रा योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शिविर में केन्द्र सरकार के कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए ’’भीम एप’’ के बारे में भी जानकारी दी गई। मुद्रा प्रोत्साहन अभियान में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं ने स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी
मुकेश मोदी