top header advertisement
Home - उज्जैन << युवाओं ने किया रक्तदान, रात में हुई भजन संध्या

युवाओं ने किया रक्तदान, रात में हुई भजन संध्या


उज्जैन। राजपूत युवा संगठन द्वारा कांग्रेस नेता भुरू गौड़ के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में रक्तदान का आयोजन किया गया जिसमें 35 युवाओं ने रक्तदान किया। साथ ही रात को पंवासा में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भुरू गौड़ के अनुसार युवाओं द्वारा दिया गया रक्त जरूरतमंदों की मदद हेतु काम आएगा। रात को पंवासा में द्वारका मंत्री के भजनों की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर राहुल दरबार, विनोद ठाकुर, गोलू अटल, भुरू ठाकुर, गौतम परमार, बाला देवड़ा, कमलेश जाट, अमल द्विवेदी, राज नायक आदि उपस्थित थे।

Leave a reply