नाजी के संभागीय अध्यक्ष बनने पर किया बाबा साहेब को माल्यार्पण
उज्जैन। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ (नाजी) के संभागीय अध्यक्ष बनने पर डॉ. गौरव पेड़वा ने अजाक्स संभागीय अध्यक्ष हीरालाल सूर्यवंशी, संभागीय महासचिव भारत डोगरे के विशेष आतिथ्य में टॉवर चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ. गौरव पेड़वा ने वाल्मिकीधाम पहुंचकर बालयोगी उमेशनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गणराज डिफेंस अकादमी के संचालक देवेन्द्र प्रजापति, मनीष गिरी, अजाक्स संभागीय सचिव नरेन्द्र पेड़वा, समाजसेवी अंबाराम मरमट, पारस तिलकर, चेतन सिंदल, तरूण निर्मल, सागर कोलवाल, सचिन चौहान, अरूण चौहान आदि ने उपस्थित होकर नाजी के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह रसेनिया का आभार माना।