top header advertisement
Home - उज्जैन << मेहता बने धर्मयात्रा महासंघ के जिलाध्यक्ष

मेहता बने धर्मयात्रा महासंघ के जिलाध्यक्ष


उज्जैन @ धर्मयात्रा महासंघ के प्रादेशिक अध्यक्ष अशोक कोटवानी ने राष्ट्रीय मंत्री सुरेन्द्र चतुर्वेदी की सहमति से सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मेहता को धर्मयात्रा महासंघ के नगर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। मेहता के मनोनयन पर महंत दिग्विजयदास, महंत बालकदास, उर्जा मंत्री पारस जैन, वीरेन्द्र कावड़िया, रजत मेहता, निखलेश खरे, दिलीप पंवार, अजय टिक्कू, नवीन माथुर, अजीत जैन, विनय डड्डा, विमल चौरड़िया, विजय पाटौदी, मनीष कोठारी लाला, राजू भैय्या आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a reply