top header advertisement
Home - उज्जैन << जारी अक्टूबर आधार माह के रूप में मनेगा

जारी अक्टूबर आधार माह के रूप में मनेगा


 

उज्जैन 10 अक्टूबर। उज्जैन जिले में  प्रशासन द्वारा जारी अक्टूबर माह को आधार माह
घोषित किया गया है। इसके तहत शत-प्रतिशत आधार बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये 50
से अधिक आधार केंद्र चयनित किये गये हैं, जहाँ पर सभी नागरिको का नवीन आधार पंजीयन पूर्णतः
निशुल्क होगा। नागरिक अपने निकटतम आधार केंद्र की जानकारी अपने पास के आंगनवाड़ी केंद्र से
प्राप्त कर सकते है, इसी क्रम में सहायक कलेक्टर श्री आशीष सांगवान द्वारा विगत सोमवार को
बडनगर विकासखंड के समस्त आधार पंजीयन केन्द्रों का दौरा किया गया। यहां मौजूद जनसामान्य एवं
ऑपरेटर से चर्चा कर व्यवस्था में सुधार करने सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

आधार पंजीयन पूर्णतः निशुल्क

UIDAI द्वारा विभिन्न आधार सेवा हेतु शुल्क निर्धारित किया है। इसमें नवीन आधार पंजीयन,
5 वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन निःशुल्क होगा। बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु
25 एवं डेमोग्राफिक अपडेशन हेतु 25 रूपए का शुल्क देना होगा। अगर आधार ऑपरेटर द्वारा
निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त शुल्क की मांग की जाती है तो जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय कोठी पैलेस
उज्जैन में लिखित शिकायत करें।

Leave a reply