top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण


उज्जैन । उज्जैन शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी
एकीकृत बाल विकास सेवा डॉ.सीएल पासी द्वारा किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को
आवश्यक निर्देश जारी किये गये। उन्होंने शहर की चारों परियोजनाओं तथा उज्जैन ग्रामीण के सभी
पर्यवेक्षकों की बैठक भी लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कार्य के आधार पर ग्रेडिंग प्रणाली
विभाग में आरम्भ की गई है। इसकी भी समीक्षा की जाकर ग्रेड में सुधार के लिये निर्देश दिये गये।
बैठक के पश्चात संयुक्त संचालक श्री एनएस तोमर एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री
साबिर अहमद सिद्धिकी के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा चरक तथा माधव नगर अस्पतालों में
संचालित हेल्पडेस्क तथा एनआरसी का निरीक्षण भी किया गया।

Leave a reply