top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में 68 आवेदनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये

जनसुनवाई में 68 आवेदनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये


 

उज्जैन । जिला स्तरीय जनसुनवाई स्थानीय बृहस्पति भवन सभाकक्ष में मंगलवार को
सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे तथा संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत ने आवेदकों द्वारा प्रस्तुत
आवेदनों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित विभागों और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश जारी किये।
इस दौरान 68 आवेदनों पर कार्यवाही के लिये सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक श्री इलादसी पिता खुनजी निवासी मालीखेड़ी तहसील नागदा ने आवेदन दिया
कि उसके बीपीएल राशन कार्ड पर पूर्व में खाद्यान्न मिलता था, परन्तु वर्तमान में छह माह से ज्यादा
समय से खाद्यान्न बन्द है। कई बार पंचायत के चक्कर लगा चुके हैं, परन्तु खाद्यान्न नहीं मिल रहा है।
आवेदन पर सम्बन्धित तहसीलदार को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इसी तरह उज्जैन के आगर रोड
सुरासा स्थित शिवांश पेराडाइज के निवासियों द्वारा आवेदन दिया गया कि उनकी कॉलोनी में जो मूलभूत
सुविधाएं कॉलोनाइजर द्वारा दी जाना थी, वे नहीं मिल रही हैं। आवेदन पर एसडीएम को कार्यवाही के
निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में श्री नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा आवेदन दिया गया कि वे व्याख्याता पद पर 20 वर्ष की
सेवा पूर्ण कर चुके हैं। उनको द्वितीय समयमान वेतनमान की पात्रता आती है, परन्तु द्वितीय समयमान
वेतनमान उन्हें नहीं दिया जा रहा है। उनके आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये
गये। इसी प्रकार ग्राम बड़गांव तहसील महिदपुर निवासी भूरेखां पिता दौलतखां ने आवेदन दिया कि गेंगरिन
बीमारी के इलाज पर एक लाख रूपये खर्च होना है। वह अत्यन्त गरीब है, इस कारण अपना इलाज स्वयं
कराने में असमर्थ है, इसलिये अस्पताल के इस्टीमेट अनुसार राशि स्वीकृत की जाये। उन्हें मुख्यमंत्री राज्य
बीमारी सहायता योजना से एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की जाये। आवेदन पर सीएमएचओ को निर्देश
जारी किये गये। इसी प्रकार ग्राम चावंड तहसील नागदा निवासी बद्रीलाल पिता नागू ने आवेदन दिया कि
उनकी भूमि पर नामांतरण करने का आदेश दिया गया था, परन्तु तहसीलदार उन्हेल द्वारा नामांतरण नहीं
किया जा रहा है। आवेदन पर सम्बन्धित एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम महुड़िया तहसील
महिदपुर निवासी कालू पिता गंगाजी ने आवेदन दिया कि उसकी जमीन पर दो अन्य व्यक्तियों द्वारा
जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाये। सम्बन्धित विभाग
को कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में दमदमा कोठी रोड निवासी रामेश्वर पोरवाल ने आवेदन दिया कि उसके मकान पर
जबरदस्ती लगाया गया ताला खुलवा कर मकान में प्रवेश कराया जाये। सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही
के निर्देश दिये गये। इसके अलावा जनसुनवाई में प्राप्त हुए अन्य आवेदनों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिये
गये। जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित थे।

Leave a reply