12 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में होगा भावान्तर योजना का विशेष पंजीयन
मुख्यमंत्री ने वीसी में दिये निर्देश
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी संभागायुक्तों व कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि भावान्तर योजना में कृषक पंजीयन तेजी से किया जाये। इसके लिये पूरे प्रदेश में 12 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जायेंगी। इन विशेष ग्राम सभाओं में शत-प्रतिशत पात्र कृषकों का भावान्तर योजना में पंजीयन सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पंजीयन के अलावा कृषकों के ऑफलाइन पंजीयन के भी निर्देश दिये। बताया गया कि 12 अक्टूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से देखा जायेगा। प्रसारण प्रात: 11 बजे से होगा। विशेष ग्राम सभाओं के लिये 11 अक्टूबर को सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा। वीसी के दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, अपर आयुक्त डॉ.अशोक भार्गव, निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., उपायुक्त श्री पवन जैन आदि उपस्थित थे।
वीसी में बताया गया कि आगामी 16 अक्टूबर को भावान्तर योजना का शुभारम्भ प्रदेश में किया जायेगा। इस अवसर पर मंडियों में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें जिले के प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के एक जिले में मुख्यमंत्री स्वयं इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का समय दोपहर 01 बजे से निर्धारित किया गया है। इस दिन कुछ किसानों से मंडियों में उनकी फसल खरीदी जायेंगी तथा उन्हें पर्चियां प्रदान की जायेंगी। बाद में जब शासन द्वारा निर्धारित 08 फसलों का दो राज्यों के औसत के आधार पर मॉडल प्राइज घोषित किया जायेगा, तब भावान्तर की राशि का किसानों को प्रदाय किया जायेगा। प्रदेश की उपमंडियों को छोड़कर सभी 257 मंडियों में भावान्तर योजना अन्तर्गत इस दिन खरीद प्राप्त होगी।
उज्जैन जिले में पंजीयन की स्थिति बेहतर
भावान्तर योजना में किसानों के पंजीयन की समीक्षा में बताया गया कि प्रदेश में पंजीयन की स्थिति अत्यन्त धीमी है। उज्जैन संभाग में 14 लाख 53 हजार किसानों का पंजीयन होना है, जिसमें 01 लाख 78 हजार किसानों का अभी पंजीयन हुआ है। समीक्षा में उज्जैन जिले की स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में बेहतर पाई गई जहां, अभी तक 53 हजार किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। योजना अन्तर्गत खरीफ की 08 फसलों मक्का, तुअर, मूंग, सोयाबीन, उड़द, मूंगफली, तिल तथा रामतिल में भावान्तर का लाभ प्रथम चरण में दिया जायेगा।
लाड़ली लक्ष्मियों को मिलेंगे 2-2 हजार रूपये
मुख्यमंत्री ने वीसी में बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, जिनमें कक्षा 5वी से 6वी में गई लाड़ली लक्ष्मियों को 02-02 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस समय प्रदेश में 26 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री के सम्बोधन से होगा, जिसका प्रसारण पूरे प्रदेश में एकसाथ दूरदर्शन के माध्यम से किया जायेगा।
01 नवम्बर से स्थापना दिवस कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में आगामी 01 नवम्बर से 07 नवम्बर तक प्रदेश में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने स्थापना दिवस कार्यक्रम पूरी गरिमा एवं महिमा के साथ योजनाबद्ध तरीके से किये जाने के निर्देश सभी संभागायुक्त एवं कलेक्टर्स को दिये।
शत-प्रतिशत किसानों का करें पंजीयन
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि 15 अक्टूबर तक भावान्तर योजना के लिये किसानों के शत-प्रतिशत पंजीयन का कार्य पूर्ण किया जाना है। इसके लिये 12 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा आयोजित किये जाने के साथ ही कलेक्टर्स एवं संभागायुक्त विशेष प्रयास करें, जिससे कि कोई भी किसान पंजीयन से न छूटे। इसके लिये किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दी जाये।
फरवरी में करेंगे नल जल योजनाओं का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न ग्रामों में स्वीकृति 1600 नल जल योजनाओं का भूमि पूजन फरवरी माह में किया जायेगा। इसके लिये पूरी तैयारियां कर ली जायें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम नल जल योजना के अन्तर्गत् 01 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांव तथा 500 से अधिक जनसंख्या वाले अजा, जजा बहुल ग्राम, जहां पर नल जल योजना नहीं है, में नल जल योजना प्रारम्भ की जा रही है। कार्य के प्रथम चरण में 1600 नल जल योजनाओं के लिये कार्य होगा।
मुख्यमंत्री ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सभी भवनविहीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण आदि के सम्बन्ध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये।