अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती दीपाली जाधव को स्वकार्य के साथ अतिरिक्त कार्य भी सौंपे गये
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने एक आदेश जारी कर अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती दीपाली जाधव को उनके स्वकार्य के साथ अतिरिक्त कार्य भी सौंपे हैं। जारी आदेश के अनुसार वे अनुभाग उज्जैन के लिये तहसीलदार (भूमि परिवर्तन) की हैसियत से भूमि परिवर्तन सम्बन्धी प्रकरणों में नियमानुसार परीक्षण कर प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत करेंगी। वे सम्पदा अधिकारी यूडीए का कार्य भी सम्पादित करेंगी।