महिदपुर रोड में लोक कल्याण शिविर एवं कृषक संगोष्ठी सम्पन्न
शिविर में हितग्राहीमूलक योजनाओं से लगभग 35 लाख रूपये के लाभ वितरण किये गये
उज्जैन । जिले के महिदपुर रोड में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर तथा विकास खण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी 9 अक्टूबर सोमवार को आयोजित की गई। इस अवसर पर शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 35 लाख रूपये के लाभ वितरण हितग्राहियों को किये गये। शिविर में विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बीएस मण्डलोई, श्री पदमसिंह पटेल, श्री संदीप व्यास, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
शिविर में खाद्य विभाग द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत 15 महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क रसोई गैस किट वितरण किये गये। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत 07 हितग्राहियों को 50-50 हजार रूपये के लाभ तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 05 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये के लाभ वितरण किये गये। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 06 परिवारों को 20-20 हजार रूपये के लाभ वितरण किये गये। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 15 हितग्राहियों को कार्ड वितरण किये गये। कृषि विभाग द्वारा लगभग 15 कृषकों को सूरज धारा योजना के तहत चना एवं सरसो के बीज मिनीकिट नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये। पशुपालन विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को डेयरी स्थापना के लिये कुल 8.5 लाख रूपये का लाभ वितरण किया गया। महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान कम वर्षा के दृष्टिगत ऐसी फसलें लें, जिनमें पानी की कम जरूरत होती है। कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों से इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन लें। अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण करवायें, ताकि जरूरी तत्वों की पूर्ति हो सके। कम वर्षा के दृष्टिगत पेयजल संरक्षण को अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। उन्होंने शासन की किसान हितकारी योजनाओं का जिक्र किया। भावान्तरण योजना की जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री पदमसिंह पटेल व श्री संदीप व्यास ने भी सम्बोधित किया। स्वागत उद्बोधन उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा ने दिया। कृषक संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक श्री डीएस तोमर, डॉ.सुदीप कौशिक, श्री अर्पित तोमर ने किसानों को खेती के सम्बन्ध में तकनीकी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन आत्मा परियोजना के ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर श्री दयाराम चांदना ने किया। जनपद पंचायत सीईओ श्री राजू मेड़ा आदि उपस्थित थे। शिविर में अधिकारियों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाये गये।