नार्वे की सहायता से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश अग्रणी
स्वास्थ्य मंत्री श्री रुस्तम सिंह से नार्वे राजदूत श्री काम्सवाग की भेंट
भारत और नार्वे सरकार के बीच स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित नार्वे-इण्डिया पार्टनरशिप इनिशिएटिव (NIPI) में मध्यप्रदेश काफी आगे है। यह बात आज भारत में नार्वे के राजदूत श्री नाइल्स रागनार काम्सवाग और स्वास्थ्य सलाहकार सुश्री रान्नवेग राजेन्द्रम और नार्वे दूतावास की द्वितीय सचिव सुश्री मार्था ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह को बताई। निपी द्वारा मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, उड़ीसा और बिहार को भी यह सहायता दी जा रही है।
निपी का सात अन्य जिलों में होगा विस्तार
निपी भारत और नार्वे के मध्य वर्ष 2007 से 4 जिलों रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल और नरसिंहपुर में पायलेट कार्यक्रम के रूप में शुरू होकर 12 जिलों में चल रहा है। उत्साहजनक परिणामों के चलते इसका 7 अन्य जिलों में भी विस्तार किया जा रहा है। इन जिलों में कार्यक्रम के तहत 70 प्रतिशत से अधिक चिकित्सकों और नर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और एएनएम एवं नर्सेस ट्रेनिंग में नार्वे द्वारा तकनीकी और दक्षता सहयोग दिया जा रहा है। इसके काफी अच्छे परिणाम मिले हैं। मातृ स्वास्थ्य में प्रसव कक्ष का सुदृढ़ीकरण, प्रसव के बाद माँ और बच्चे की देखभाल, अस्पताल से छुट्टी के बाद घर में बच्चे की बेहतर देखभाल आदि शामिल हैं।
निपी की सफलता को देखते हुए राज्य शासन ने निपी के फेमिली पार्टिसिपेटरी केयर (FPC) एवं बच्चों के लिए इमरजेंसी सेवा (ETAT) प्रदेश के अन्य जिलों में भी संचालित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में 47 जिला अस्पतालों में ETAT और 14 जिलों में FPC संचालित है। इससे शिशु मृत्यु दर घटी है।
सचिव स्वास्थ्य श्री कवीन्द्र कियावत, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री पी. धनराजू, संचालक डॉ. बी.एन. चौहान और डॉ. जे.एल. मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
औबेदुल्लागंज स्वास्थ्य केन्द्र की सराहना की
राजदूत श्री नाइल्स रागनार काम्सवाग की अगुवाई में आज स्वास्थ्य सलाहकार सुश्री रान्नवेग राजेन्द्रम और नार्वे दूतावास की द्वितीय सचिव सुश्री मार्था ने रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया। दल ने वहाँ प्रसव कक्ष गतिविधियों और नर्सों के कार्य पर संतुष्टि जाहिर की।
सुनीता दुबे