top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराष्ट्रीयन सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा भजन संध्या का आयोजन

महाराष्ट्रीयन सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा भजन संध्या का आयोजन



उज्जैन। महाराष्ट्रीयन सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा शरदोत्सव (भोजागिरी) और भजन संध्या का आयोजन महाकाल सिंधी कॉलोनी पर किया गया। 
समाज के मिलिंद पन्हालकर के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता विजयकुमार पिंगे ने की। विशेष रूप से दिगंबर वेंगुरलेकर, शशिकांत कोठारी, रजनी कवठेकर उपस्थित थे। भक्ति संगीत, गीतों की प्रस्तुति में हारमोनियम पर अरूण चांदोरीकर, तबले पर चिराग चांदोरीकर थे। शशांक चांदोरीकर, आकृति चांदोरीकर, श्याम चांदोरीकर ने गायन की प्रस्तुति दी। वहीं उल्लास मांजरेकर, विनोद मातवणकर, सुधीर वेंगुरलेकर, स्वर्णा किल्लेदार, द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पद्माकर कवठेकर, दिगंबर वेंगुर्लेकर, प्रकाश रोगणेकर, सचिन रागणेकर, अतुल रेगे, दीपक सिरालकर, अभय कवठेकर, दिलीप केकरे, रजनी कवठेकर, जया वेंगुर्लेकर, शोभा लाड, किरण शीरालकर, पदमा किल्लेदार, वैशाली कवठेकर आदि उपस्थित थे। 

 

Leave a reply