top header advertisement
Home - उज्जैन << (कलाल) राय समाज की कार्यकारिणी घोषित

(कलाल) राय समाज की कार्यकारिणी घोषित



उज्जैन। राय समाज के वरिष्ठों व समाज के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से महेश तिलक को पुनः तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष चुनने के बाद सोमवार को समाज की कार्यकारिणी की घोषणा हुई। 
जिसमें उपाध्यक्ष रमेश राय, सचिव देवेन्द्र राय, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र राय, सहसचिव राजू राय दलाल, रोहित राय, संगठन मंत्री चंदू राय, प्रकाश राय, प्रचार मंत्री गणेश राय, धर्मेन्द्र राय, विष्णु तिलक, मीडिया प्रभारी मनोज तिलक, वरिष्ठ मार्गदर्शक रमेशचंद्र राय, बाबूलाल तिलक, रामचंद्र मालवीय, लक्ष्मीनारायण राय, शिवप्रसाद राय, कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र राय, विजय राय, संतोष राय, प्रदीप राय, हरिओम राय, अजय राय, मुकेश राय, मुकेश तिलक, हजारीलाल जायसवाल, उमेश राय, नितेश तिलक, व्यवस्थापक सीताराम तिलक, सांस्कृतिक समिति प्रमुख अभिषेक मोतिलाल राय, सांस्कृतिक समिति प्रदीप राय, अभिषेक राय, परिवेश राय, रूपेश तिलक, अभिषेक चौकसे, शिवम जायसवाल, दिधांशु राय बनाए गए। 

Leave a reply