top header advertisement
Home - उज्जैन << लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले में इस वर्ष 1358 बालिकाओं को दी जायेगी छात्रवृत्ति

लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले में इस वर्ष 1358 बालिकाओं को दी जायेगी छात्रवृत्ति


 

उज्जैन । उज्जैन जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वर्ष में छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली 1358 बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी। इन बालिकाओं को 12 अक्टूबर को उज्जैन के अलावा घट्टिया तथा नागदा में आयोजित कार्यक्रमों में छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी। कार्यक्रमों में बालिकाओं को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। राशि सीधे उनके खातों में जायेगी। चिन्हित बालिकाओं को 2 हजार रूपये के नाम से छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना हैं, जिसका क्रियांवयन आगंनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2017-18 में कक्षा 06 में प्रवेश करने वाली पात्र हितग्राही बालिकाओं को इस वर्ष 2000 रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जा रही है। छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु 12 अक्टूबर 2017 को कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शासन द्वारा नामित अतिथि उपस्थित रहेंगे।

सभी पात्र हितग्राहियों का परियोजना कार्यालय द्वारा पंजीयन किया गया है तथापि ऐसे अभिभावक जिनकी बालिका लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभांवित हैं व इस वर्ष कक्षा छटी में अध्ययन कर रही हैं तथा छात्रवृत्ति से वंचित है तो वे परियोजना अधिकारी व अपने जिले के जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी से संपर्क कर सकती हैं।

Leave a reply