top header advertisement
Home - उज्जैन << सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य बचत योजनाओं में निवेश करें

सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य बचत योजनाओं में निवेश करें


उज्जैन । भारतीय डाक विभाग भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं जनता को आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने वाली योजनाओं के साथ कार्यरत हैं। वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, सिनियर सिटीजन योजना एवं मियादी जमा योजना जैसी योजनाएं है, जिसके माध्यम से जनता न केवल अपनी छोटी-छोटी बचतों को संचय कर पूंजी में बढ़ोत्तरी कर सकती है बल्कि आयकर में भी छूट प्राप्त कर सकती है। विशेष कर सुकन्या समृद्धि योजना में भारत सरकार की ओर से सर्वाधिक 8.3 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा भारत सरकार की जनता को लाभ प्रदान करने के लिये कल्याणकारी योजना है, जिसमें कम प्रीमियम व अधिक बोनस की सुविधा उपलब्ध है। डाक जीवन बीमा में धारा 80-सी के अंतर्गत आयकर में छूट की सुविधा उपलब्ध है। आम जनता से अपील की गई है कि डाक विभाग की इन विशिष्ट सेवाओं का अवश्य लाभ उठाये और अधिक जानकारी के लिये नजदीकी डाकघर में संपर्क करें।

Leave a reply