top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. संदीप चौरसिया बने म.प्र. स्टेट आप्थेल्मिक सोसायटी के सचिव

डॉ. संदीप चौरसिया बने म.प्र. स्टेट आप्थेल्मिक सोसायटी के सचिव


उज्जैन। ग्वालियर में म.प्र. स्टेट आप्थेल्मिक सोसायटी की वार्षिक बैठक 7
एवं 8 अक्टूबर को आयोजित हुई जिसमें पूरे विश्व से ख्यातनाम नेत्र रोग
विशेषज्ञों ने हिस्सेदारी की। बैठक में सर्वानुमति से डॉ. संदीप चौरसिया
को म.प्र. स्टेट आप्थेल्मिक सोसायटी का सचिव चुना गया। डॉ. चौरसिया का
कार्यकाल आगामी 2 वर्षों का रहेगा।
डॉ. संदीप चौरसिया उज्जैन से प्रथम बार सचिव चुने गये हैं। चौरसिया ने
वर्ष 2008 एवं 2015 में म.प्र. स्टेट अप्थेल्मिक सोसायटी की वार्षिक
कांफ्रेंस उज्जैन में अत्यधिक सफलतम एवं उन्नत तकनीक के साथ आयोजित की थी
तभी से देश के प्रसिध्द नेत्र रोग विशेषज्ञों ने उज्जैन व डॉ. चौरसिया की
काबलियत को पहचाना। इसी के परिणाम स्वरूप उन्हें यह जिम्मेदारी मिली। डॉ.
चौरसिया ने इंदौर व रीवा से मेडिकल की पढ़ाई तथा रीवा यूनिवर्सिटी से
नेत्र रोग विशेषज्ञ का गोल्ड मेडल हासिल किया। डॉ. भावसार को कोषाध्यक्ष
चुना गया है।

Leave a reply