top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीसी कैडेटों ने 0.22 राईफल से की निशानेबाजी

एनसीसी कैडेटों ने 0.22 राईफल से की निशानेबाजी


उज्जैन। एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन रविवार को 135 छात्र-छात्रा कैडेटों ने कमान अधिकारी कर्नल अनिल एस लावण्ड के निर्देशन में गोली चालन का अभ्यास किया। प्रत्येक कैडेट को पांच राउंड गोली चलाने हेतु दिये गये।
चीफ ऑफिसर विश्वजीत नागर के अनुसार एमआईटी परिसर स्थित फायरिंग रेंज पर हुए अभ्यास में कैडेटों ने 0.22 राईफल से निशानेबाजी की। निशानेबाजी के दौरान सुबेदार मेजर पृथ्वीराज, लेफ्टिनेंट दिनेश जोशी, सीटीओ जीवनसिंह सोलंकी, राठौर एवं पीआई स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a reply