top header advertisement
Home - उज्जैन << 700 सुहागन महिलाओं ने एक साथ सुहाग की लंबी उम्र के लिये किया पूजन

700 सुहागन महिलाओं ने एक साथ सुहाग की लंबी उम्र के लिये किया पूजन


अगले वर्ष की करवा चौथ तक प्रत्येक माह की चतुर्थी पर 700 महिलायें सामूहिक रूप से करेंगी चांद की पूजा
उज्जैन। अग्रवंशी वूमेन्स क्लब के तत्वावधान में गोलामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में समाज की 700 महिलाओं ने एक साथ करवा चौथ का पूजन कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।
क्लब की अध्यक्ष ऋतु मयूर अग्रवाल ने बताया की सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर समाज की 700 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से चांद की पूजा कर व्रत का उद्यापन किया गया। इस आयोजन की विशेष बात यह है कि करवा चौथ से लेकर अगले वर्ष की करवा चौथ तक प्रत्येक माह की चतुर्थी पर यह 700 महिलायें सामूहिक रूप से चांद की पूजा एक साथ कर अपने व्रत का प्रति माह उद्यापन करेंगी। इस अवसर पर संगीता मालाकंठी, मोना अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, वीना गर्ग, नीलम मित्तल, कविता, वर्षा मित्तल सहित समस्त अग्रवंशीय उपस्थित थीं।

Leave a reply