top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी बच्चे सुनाएंगे महापुरूषों की गौरव गाथा

सिंधी बच्चे सुनाएंगे महापुरूषों की गौरव गाथा



सिंधी समाज का पहला दीपावली मिलन समारोह 29 अक्टूबर को
उज्जैन। सिंधी सेवा समिति का पहला दीवाली मिलन समारोह 29 अक्टूबर को
धूमधाम से सिंधी कॉलोनी मैदान पर मनाया जाएगा। जिसमें सिंधी महापुरूषों
की वेशभूषा धारण कर बच्चे उनके गौरव की जानकारी देंगे। सिंधी गानों और
नृत्य की प्रस्तुति होगी।
उक्त निर्णय रविवार को आयोजित समिति की बैठक में लिये गये। बैठक की
अध्यक्षता अध्यक्ष महेश सीतलानी ने की। सीतलानी ने बताया कि सिंधी समाज
द्वारा पहली बार इस तरह का मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें
समाजजनों को प्रवेश पत्र दिये जाएंगे जिसके बगैर प्रवेश नहीं मिलेगा।
कार्यक्रम में सिंधी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा। रात्रि भोजन की
व्यवस्था भी होगी। बैठक में अध्यक्ष महेश सीतलानी, सचिव दीपक बेलानी,
कोषाध्यक्ष संतोष लालवानी, सुनील खत्री, दयाल नागदेवानी, गोपाल राचवानी,
जयेश आहूजा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply