आगममयी हुई उज्जैन नगरी, पहली बार 45 कमलासन वाहन और पालकी के संग निकली भव्य रथयात्रा
ढाई किलोमीटर लंबी आगम यात्रा में उमड़ा श्वेताम्बर जैन समाज, आगम सिर पर लेकर निकले मंत्री जैन सहित समाजजन, मुंबई व रतलाम के जैन बैंड रहे आकर्षण
उज्जैन। रविवार को धर्म नगरी उज्जयिनी जैन ग्रन्थ आगममयी हो गयी। प्रभु महावीर की देशना वाले इस ग्रन्थ को 45 सफेद टवेरा और 45 पालकी में रख पहली बार ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली गयी। प्रत्येक ग्रन्थ के 45 भाग है इन्हें 2025 समाजजन सिर पर लेकर चले। करीब ढाई किलोमीटर लंबी रथयात्रा में समूचा श्वेताम्बर जैन समाज उमड़ा। जिन मार्गाे से यात्रा निकली लोग इसके वैभव को देखते रह गए।
चातुर्मास में आगम की आराधना की पूर्णाहुति पर खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर से रविवार सुबह 9 बजे रथ यात्रा आरंभ हुई। गच्छाधिपति आचार्य दौलत सागर सूरी जी, आचार्य नंदिवर्धन सागर जी व आचार्य हर्ष सागर सूरी जी की निश्रा में निकली रथयात्रा में महाराष्ट्र पुणे से मंगाई गई 45 पालकी और 45 टवेरा पर कमलासन में आगम ग्रंथ, 30 व्यक्तियों के शाही लवाजमे के साथ 2 चांदी के रथ, इंद्र ध्वजा, 3 हाथी, 10 घोड़े, नासिक ढोल, लाल चुनरी में 16 महिला मंडल, तीन बैंड बाजे सहित हजारों समाज जन रथ यात्रा में उमड़े पूरे। लाव लश्कर के साथ यह कारवां तोपखाना, सखीपुरा, दौलतगंज, फवारा चौक कंठाल, सतीगेट, छोटा सराफा, नमक मंडी होते हुए पुनः खाराकुआ मंदिर पहुंचा। रथयात्रा का मुख्य आकर्षण मुंबई का बुद्धिसागर बैंड व रतलाम के बालकों का वीर सागर बैंड रहा। अनुशासित ढंग से बैंड सदस्यों ने जैन धार्मिक भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला व मीडिया प्रभारी राहुल कटारिया के अनुसार यात्रा आगमन का संकेत देने कलाकार आगे आगे सड़कों पर आकर्षक रंगोलियां बनाते चले। ऊर्जा मंत्री पारस जैन भी जुलूस में आगम सिर पर लेकर चलें। यात्रा में पेढ़ी अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया, मनोहर लाल जैन, डॉ पारस मारू, रामायणलाल जैन, संजय ज्वेलर्स, दिलीप सिरोलिया, तेजकुमार सिरोलिया, संजय जैन खलीवाला, सुशील जैन, सुदीप धींग, अभय सिरोलिया, धर्मेंद्र जैन, राजेश डगवाला, अभय जैन भैया, राजेश पाटनी, अनिल गादिया, राकेश कोठारी, रितेश खाबिया, राहुल सर्राफ, सुभाष कोठारी, अंकित चोपड़ा, बबलू भंसाली सहित हजारों समाजजन शामिल रहे। यात्रा व्यवस्था में आभा मूर्तिपूजक युवक महासंघ, नवरत्न परिवार, जैन श्वेतांबर युवा संघ सहित समस्त महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।
यात्रा में ये रहा खास
- सभी महिलाये लाल चुनरी और पुरुष सफ़ेद वस्त्र में नजर आये।
- विभिन्न सामाजिक संगठनो ने पुष्पवर्षा कर जलपान कराया।
- अभ्युदयपुरम संकुल बड़नगर रोड के बच्चे क्रमबद्ध आगम लेकर चले।
- समाज की बालिकाएं साफे पहनकर नृत्य करते चली।
- रास्ते में लोगो ने आगम के साथ सेल्फ़ी ली।
- तेजगर्मी के बावजूद लोग पुरे जुलुस में भक्ति भाव से निकले।
- रंगमहल धर्मशाला में सकल श्री संघ का साधर्मिक वात्सल्य हुआ।