ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा किया गया ‘टीकाकरण केलेण्डर’ का शुभारंभ
उज्जैन | चरक अस्पताल में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा 8 अक्टूबर को नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर ‘टीकाकरण केलेण्डर’ का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के साथ ही समस्त 1 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के लिए यह केलेण्डर उपलब्ध रहेगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री जैन द्वारा बताया गया कि पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी अब बच्चों का टीकाकरण केलेण्डर में दर्ज किया जावेगा यह केलेण्डर बच्चों के माता-पिता को सौंपा जावेगा इस केलेण्डर से बच्चों के अभिभावकों को यह जानकारी रहेगी कि अब अगला टीका कब लगवाना है।
इस प्रकार अभिभावकों को अपने बच्चों के समय पर टीकारकण की जिम्मेदारी भी रहेगी। पालकों में अपने बच्चे के टीकाकरण के लिए जागृति आयेगी। शासन का लक्ष्य शतप्रतिशत टीकाकरण का है ताकि वे बिमारियाँ जिनको टीकाकरण द्वारा रोका जा सकता है, उनसे बच्चों को सुरक्षित करना एवं शिशु मृत्युदर को कम करना है।
इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री राजेश बोराणा, श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, श्री चरण सिंह गिल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.के. गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. राजु निदारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के.सी. परमार, अस्पताल प्रबंधक डॉ. सुनीता परमार, मेट्रन श्रीमति शोभा जौहरी, श्रीमति ममता मिश्रा एवं श्रीमति अर्चना शर्मा उपस्थित थे।