top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << विद्युतकर्मी और यंत्री अपना असहयोग आंदोलन स्थगित करें

विद्युतकर्मी और यंत्री अपना असहयोग आंदोलन स्थगित करें


विद्युतकर्मियों की उचित मांगों के निराकरण हेतु शासन गंभीर
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने की अपील 

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने यूनाइटेड फोरम फॉर इम्पलाईज एण्ड पॉवर इंजीनियर्स से अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन को स्थगित करने की अपील की है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गैर-कृषि क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता में विद्युतकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। विद्युतकर्मी कठिन परिस्थितियों में कार्य कर सभी मौसम एवं त्यौहारों में अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि विद्युतकार्मियों की माँगों के उचित एवं नियमानुसार निराकरण के लिए राज्य शासन गंभीर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अल्प-वर्षा के कारण कृषकों को बिजली एवं भू-जल पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। वहीं कोयले की कमी से भी विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली अगले सप्ताह है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विद्युतकर्मियों की गौरवशाली परम्परा को ध्यान में रखते हुए फोरम पूर्ण सहयोग प्रदान कर अपना आंदोलन स्थगित रखेगा। उन्होंने कहा कि फोरम के ऐसा करने से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

बिन्दु सुनील

Leave a reply