सुहाग की कामना लेकर चिंतामण पहुंची महिलाएं
उज्जैन @ आज महिलाएं करवा चौथ के अवसर पर अपने पति की लंबी आयु के लिये निर्जला व्रत कर रही हैं और इसी के चलते महिलाएं भगवान चिंतामण गणेश के दर्शनों के लिये बड़ी संख्या में मंदिर पहुंची। मंदिर के पुजारी संतोष महाराज ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर प्रात: 5 बजे मंदिर में भगवान श्रीगणेश का विशेष श्रृंगार किया गया। अभिषेक के पश्चात सिंदूर, चांदी बर्क आदि श्रंृगार के बाद लोगों के दर्शनों का सिलसिला प्रारंभ हुआ। आज मंदिर पहुंचने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। सुबह 10 बजे तक 3 हजार से अधिक लोग मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त कर चुके थे। बताया जाता है कि करवा चौथ के दिन भगवान गणेश के दर्शनों का विशेष महत्व है। इधर सुबह से महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को पूजन पाठ के पश्चात चंद्रमा को अघ्र्य देकर पति का पूजन करने के बाद अपने पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ेंगे। सुहागनों के विशेष पर्व करवा चौथ के चलते महिलाएं सुबह से ही तैयारियों में जुटी रहीं।